कालूबथान और पंचेत ओपी अंतर्गत धड़ल्ले से कोयले की अवैध खेल जारी है। इन अवैध खनन करने वालों की माने तो ऊपर तक सेटिंग हो चुका और क्षेत्र में इस सैटिंग का दावा भी करते है। अब सबसे ऊपर कौन बैठा है यह कोयला चोर और तस्कर ही जानते है। यहां के साधारण लोग भी मानने को मजबूर है, क्योंकि पंचेत ओपी अंतर्गत लत्ती बाबू पुल के समीप प्राथमिक विद्यालय में ही कोयला डिपो के नाम पर कोयला का अवैध खेल हो रहा है। अभिभावक जिन छोटे-छोटे बच्चो को विद्यालय भविष्य बनाने के लिए भेजते हैं, वह बच्चा विद्यालय जाकर क्या सीखकर देखकर घर आते हैं समझ सकते हैं । अब तो यह हाल है इस विद्यालय में माता-पिता बच्चों को भेजना ही बंद कर दिए है। जिस कारण अब इस विद्यालय में गिने चुने बच्चे ही पहुंचते हैं। आपको बताते चले अगले वर्ष जब इस कोयला डिपो में बाहर से आए टीम के द्वारा छापेमारी किया गया था तो सात डंफर अवैध कोयला पाया गया था। वही कालूबाथान ओपी अंतर्गत केथारडी एवं पलासिया काली मंदिर के समीप धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है। बीसीसीएल, सीआईएसएफ एवं कालूबाथान ओपी के नेतृत्व में गिने चुने मुहाने को बंद कर औपचारिकता निभाने और महज अयिवास का काम किया है। हालांकि अभी भी दर्जनों मुहाने तक यह टीम पहुंच नहीं पाएं हैं।
Posted inWEST BENGAL