भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई। पहली बार भारत की इकोनॉमी 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच चुकी है और इसके साथ ही यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने के बेहद करीब पहुंच चुका है। भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी हासिल करने की दिशा में यह एक बड़ी बढ़ोतरी है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान भारत की जीडीपी (India GDP) में 7.8 फीसदी की ग्रोथ हुई थी। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने देश की अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताया था। शक्तिकांत दास ने 31 अक्टूबर को अपने एक बयान में कहा था कि आर्थिक गतिविधयों को देखते हुए कुछ शुरुआती आंकड़ें सामने आए हैं, जिससे मुझे उम्मीद है कि नंवबर के अंत में दूसरी तिमाही के दौरान आने वाले GDP के आंकड़े चौंकाने वाले होंगे।