आज दिनांक 20/11/2023 को धनबाद एवम पूरे देस में आस्था एवम पवित्रता महा पर्व छठ आज संपन्न हुई। खास कर बिहार झारखंड, यूपी जैसे राज्य का पहचान है छठ पूजा जिसको यहां चार दिन तक मनाया जाता है, पहला दिन नहाय खाय जिसमें कद्दू भात,दूसरे दिन खड़ना,तीसरे दिन अस्त होते सूर्य को आर्ग दिया जाता है चौथा दिन उदय होते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न किया जाता है , पंपू तालाब धनबाद में हजारों के संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, धनबाद विधायक राज सिन्हा भी घाट पर उपस्थित थे,श्रद्धालु कैलाश सिंह ने कहा कि आस्था एवम श्रद्धा का पर्व है छठ, आदित्य कुमार ने बताया कि भारत के सबसे पवित्र पर्व है,विकाश सिंह ने कहा कई वर्ष से आ रहे हैं अच्छा माहौल है,प्रिया ने बताया कि शादी होने के बाद हर वर्ष घाट आ रहें हैं, छठ पूजा कमिटी के सदस्य ओम प्रकाश पाल ने बताया कि इस वर्ष भी निगम एवम रेलवे का बहुत सहयोग मिला है,झारखंड पुलिस बल पूरे मुस्तैदी के साथ तैनात रहा,सिपाही मो इसरार ने बताया कि जिला प्रशासन कि अहम भूमिका रही,सिपाही बी एन चौधरी ने बताया कि कहीं भी किसी ढंग का अप्रिय घटना नहीं हुई, छठ वर्ती सुमित कुमार ने बताया कई वर्ष से छठ करते आ रहे है छठ माता कि कृपा रही है, इनके अलावा सुसमा देवी, पूजा सिंह,सिटी पांडे,विकाश सिंह समेत हजारों में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Posted inJharkhand