बलोदाबाजार
विजय साहू की रिपोर्ट
ग्रामीणों से कि लाखों रुपयों की अवैध उगाही
गांव वाले कार्यवाही को लेकर है बेबस
यह खबर एक गांव से आ रही है जो की कसडोल ब्लॉक से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर बलौदाबाजार वन-मंडल के अंतर्गत लवन परिक्षेत्र के बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतिम छोर में बसा है।गाँव-वालों के बताये अनुसार पूरा मामला यह है कि वन ग्राम तालाझर के किसानों का अब तक छूटे हुए जमीनों का नाप-जोक नहीं होने से सरकार की महत्वकांक्षी योजना वन अधिकार पत्र पाने से वंचित होना पड़ रहा है।केवल इसलिए कि ग्राम तालाझर में पदस्थ वन रक्षक महेश चेलक द्वारा पैसों की मांग करने पर गांव वाले किसान पैसे देने में असमर्थ हैं।तालाझर के किसानों का कहना है कि वन रक्षक महेश चेलक हम गांव वालों को पैसे की मांग कर आये दिन धमकी-चमकी देता है।किसानों का कहना है कि वन अधिकार पट्टा दिलाने के नाम पर वन रक्षक महेश चेलक ने हम संतावन किसानों से 3 लाख रुपये की अवैध उगाही की है।इसके बावजूद भी जमीनों के नाप-जोंक करने के एवज में किसानों से दारू,मुर्गा मछली खाने-पीने में 70 हजार मोटा रकम खर्च होने की बात बताई।इस मामले से जुड़े इससे पहले जानकारी साझा की तो लवन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल वर्मा ने अनभिज्ञता जाहिर की थी।वही इस पर वन रक्षक महेश चेलक ने कहा कि मुझे गांव वाले जबरन फसाना चाहते हैं।गांव वालों से मैंने कोई पैसा की मांग नहीं की है और न लिया हूँ।फिलहाल यह पूरा मामला जांच का विषय है जो त्वरित तौर से होना चाहिए।
बलोदाबाजार से विजय साहू की रिपोर्ट