बक्शीपुर खंड क्षेत्र में लगातार बिजली बिल सुधार के मामले में गड़बड़ी की शिकायत मिलती रहती है। शुक्रवार को सूरजकुंड एसडीओ कार्यालय के कार्यकारी सहायक संदीप कुमार को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा। वह वसूली के लिए आरओ प्लांट संचालक मंतोष पर बहुत दबाव बनाया था। वह बार-बार दो अंगुली दिखाकर बता रहा था कि दो लाख रुपये का बिल बनेगा। मंतोष ने पांच हजार रुपये में मामला निपटाने की बात कही तो नाराज संदीप ने घूस की राशि 30 हजार रुपये कर दी। हालांकि बाद में मामला 25 हजार रुपये पर आ गया। बक्शीपुर खंड में वसूली और गोलमाल की लगातार शिकायतें मिलती रहती हैं। बिल सुधार के नाम पर वसूली करने वाले एकाउंटेंट और लिपिक को बर्खास्त भी किया जा चुका है। दो लिपिकों की वेतन वृद्धि रोकी गई थी। इसी मामले में अधिशासी अभियंता पर तकरीबन पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।