इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ICC क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।इसके लिए बेहद खास तैयारियां की गई हैं। इस फाइनल मुकाबले के दौरान 4 समारोह का आयोजन होगा।इस दौरान इंडियन प्लेयर्स की फैमिली के साथ ही BCCI के पदाधिकारी, आईसीसी के बड़े अधिकारी और स्टेट एसोसिएशंस के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।बता दें कि महामुकाबले के लिए टीम इंडिया गुरुवार शाम अहमदाबाद पहुंच गई थी। बता दें कि भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में एंट्री की थी। ये है फाइनल मुकाबले का शेड्यूल। महामुकाबले की शुरुआत दोपहर 12.30 बजे इंडियन एयरफोर्स के 10 मिनट के एयर शो से होगी। इस दौरान IAF की सूर्यकिरण टीम स्टेडियम के ऊपर करतब दिखाएगी। पहली बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 हॉक कलाबाजी का प्रदर्शन करेंगे।