नहाए खाए के साथ चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का शुभारंभ शुक्रवार से शुरू हो गया.मान्यता के मुताबिक छठ वार्तियो एवं उनके परिवार के लोग आज गंगा स्नान कर पूरे परिवार के साथ कद्दू भात खाने की परंपरा है। इस त्यौहार को लेकर आज पूरे नगर में उल्लास है । इसके उपरांत अगले तीन दिनों तक छठ व्रति पवित्र छठ के त्यौहार को मनाएंगे छठ में तालाबों और जलाशयों की एक अहम भूमिका होती है इसे देखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से हर संभव तैयारी की जा रही है आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की एक उच्च पदस्थ टीम ने रानीगंज के प्रमुख छठ घाट बरदही,दामोदर नदी किनारे का छठ घाटों का मुआयना प्रशासनिक अधिकारियों ने किया। जिसमें प्रमुख रूप से आईएएस डॉक्टर कुलदीप,रानीगंज बोरो चेयरमेन मुज्जमिल शहजादा अंसारी, एमआईसी दिबेंदु भगत,एसीपी श्रीमंत बनर्जी,रानीगंज थाना प्रभारी सुदीप दास गुप्ता,समेत वार्ड पार्षद ज्योति सिंह,पार्षद अख्तरी खातून,मौजूद थे। आसनसोल नगर निगम के साथ सहयोग करके आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से हर छठ घाट पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं उन्होंने कहा कि हर साल के तरह इस साल भी सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी जाएगी इसके लिए इस साल ड्रोन के जरिए निरीक्षण रखा जाएगा उन्होंने कहा कि आज के इस निरीक्षण के दौरान आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो चेयरमैन भी साथ थे वही एसीपी टु श्रीमंत बनर्जी ने कहा कि हर साल जिस तरह से पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा बरती जाती है इस साल भी ठीक वैसा ही इंतजाम किया जाएगा। चेयरमैन शहजाद ने कहा कि रानीगंज में छठ पर्व का विशेष महत्व है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सभी छठ घाटों को निगम की ओर से सुसज्जित की गई है यहां आने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की सुविधा न हो यही प्रयास।
Posted inWEST BENGAL