लालकुआं
सचिन गुप्ता की रिपोर्ट
नशे एवं यातायात को लेकर लोगों को किया जागरूक
कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप की एक बैठक का हुआ आयोजन
नवनियुक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने नगर के कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप की एक बैठक लालकुआं कोतवाली मे रखी, इस बैठक में विभिन्न प्रकार के अपराधों की तत्काल सूचना देने तथा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के अभियान में सहयोग करने की बात रखी गई। वही बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने यातायात नियमों का पालन तथा लोगों से इसमें जागरूक रहने तथा सहयोग करने के लिए कहा, की स्थानीय कोतवाली में आयोजित (सीएलजी) की बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी लाल कुआं अभिनय चौधरी ने कहा कि वर्तमान में लाल कुआं क्षेत्र में नशे की लत बच्चों के भीतर तेजी से बढ़ती जा रही है जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस के साथ-साथ नगर क्षेत्र वासियों को भी सहयोग करना महत्वपूर्ण है।
वही इस बैठक में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा और नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज और व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट मौजूद रहे।