युवा एकता मंच पुटकी के द्वारा पुटकी 17 नंबर में चल रहे एस टी जी एसोसिएट आउट सोर्सिंग कंपनी के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार नहीं दिए जाने की विरोध में युवा एकता मंच के बैनर तले ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर धरना पर बैठे हुए है। युवा एकता मंच के अध्यक्ष शंभू पासवान ने कहा कि आउट सोर्सिंग कंपनी द्वारा उत्पादन कार्य शुरू कर दिया है किंतु अब तक स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार नहीं दिया ग्याहै। वही राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश जनरल सेक्रेटरी हातिम अंसारी के कहा कि हमारी संगठन एक -एक कर्मचारी का आधार कार्ड देखेगी अगर लोकल कर्मचारी होगा तब ही उसे यहा काम करने देंगे ।मंच द्वारा आयोजित धरना का राजद के प्रदेश महासचिव हातिम अंसारी, झामुमो के चांद परवेज, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन,भारतीय बेरोजगार मोर्चा के सिद्धू पासवान ने समर्थन दिया है। धरनार्थियों में शंभू पासवान, विक्की वर्मा,पुटकी 9वार्ड के प्रभारी नन्हे अंसारी,गुट्टन पासवान,सद्दाम अंसारी,सुजीत पासवान, समीर खान,किशोर बाउरी,गणेश पासवान,कपिल पासवान, प्रमोद यादव,धर्मेंद्र पासवान,सचिन यादव,सोनू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Posted inJharkhand