भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत ने कनाडा से आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने के आरोपों के समर्थन में सबूत देने को कहा है. इतना ही नहीं जयशंकर ने कहा कि भारत मामले में जांच से इनकार नहीं कर रहा है. विदेश मंत्री जयशंकर ने एक पत्रकार से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, “हमने कनाडाई लोगों को बताया है. हमें लगता है कि कनाडाई राजनीति ने विचारों को जगह दी है. जो हिंसक तरीकों समेत भारत में अलगाववाद की वकालत करते हैं. इन लोगों को कनाडाई राजनीति में समायोजित किया गया है.