वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल आ गया है। बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बाबर की कप्तानी में ही पाकिस्तान टीम इस बार भारत की मेजबानी वाले वर्ल्ड कप में उतरी थी। पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। उसने 9 में से सिर्फ 4 ही मैच जीते थे और वो पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही थी। बाबर खुद भी बैटिंग में खास कमाल नहीं दिखा सके थे। ऐसे में कई दिग्गजों और फैन्स ने उनकी जमकर आलोचना की थी। बाबर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कप्तानी से इस्तीफा देने की जानकारी दी है। उन्होंने पहली बार मिली कप्तानी के वाकये को याद किया और कहा कि आज तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं। हालांकि उन्होंने बताया है कि वो तीनों फॉर्मेट में बतौर प्लेयर खेलते रहेंगे।
Posted inNational