जी हां संसार के सभी प्राणियों के अच्छे बुरे कर्म और पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले , ब्रम्हा के कया से उत्पन्न ,कायस्थ जाति के पूर्वज भगवान चित्रगुप्त की पूजा झरिया के धर्मशाला रोड स्थित चित्रगुप्त मंदिर में चित्रांश परिवार ने धूम धाम से मनाया, पूजा अर्चना आरती तथा तरह तरह के संस्कृति कार्यक्रमके द्वारा न सिर्फ सबके दिलों को जीता बल्कि श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा । झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी वहा पधार कर चित्रगुप्त भगवानका आशीर्वाद लिया । चित्रगुप्त ही एक ऐसे भगवान है जिन्हे सबके कर्मों का लेखा जोखा पता रहता है परंतु ऐसी मान्यता है की चित्रगुप्त की पूजा से सारे पाप कट जाते हैं और उनकी पूजा करने वाले व्यक्ति को बैकुंठ की प्राप्ति भी होती है प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज की रिपोर्ट झरिया से।
Posted inJharkhand