वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये उगाहने मामले में एक युवक का अपहरण किया गया। जिसके बाद भभुआ पुलिस ने अपहृत युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद किया और इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल दो अपहरणकर्ताओं भभुआ के अखलासपुर गांव निवासी जनार्दन पांडेय का बेटा अरविंद पांडेय और सैथा गांव निवासी व अखलासपुर में रह रहा सुदामा चौबे का बेटा मधु मंगल चौबे को गिरफ्तार कर लिया। जिस युवक का अपहरण हुआ था उसकी पहचान भभुआ थानाक्षेत्र के अखलासपुर गांव निवासी अक्षयवर पांडेय का 32 वर्षीय बेटा कमलेश पांडेय उर्फ सोनू के रूप में की गई है। इसकी जानकारी कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि 14 नवंबर को सूचना मिली कि अखलासपुर गांव से कमलेश पांडे का अपहरण हो गया है। सूचना मिलने के बाद भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष भभुआ एवं जिला आसुचना इकाई को शामिल करते हुए अपहृत व्यक्ति की बरामदगी और अपहरण करने वाले कि गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहतास के चेनारी बाजार से अपहृत व्यक्ति कमलेश पांडे की सकुशल बरामदगी कर ली गई। इस दौरान पुलिस ने दो अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार किया है। साथी एसपी ने बताया कि मधु मंगल चौबे का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। हत्या और जमीनी विवादों में अभियुक्त रहा है। पूछताछ एवं अनुसंधान के क्रम में बताया कि सभी लोग आपस में परिचित हैं एवं जमीन की खरीद बिक्री के क्रम में भुगतान किए गए पैसे किया वसूली हेतु पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है।बसाथ ही अपहरणकर्ता मोबाइल से अपरहित कमलेश पांडे की वैश्यवृत्ति एवं अन्य गलत कार्यों का वीडियो बनाया गया था। जिसे वायरल करने की धमकी देकर भी दोनों अपहरणकर्ता के द्वारा पैसा उगाही करने की योजना बनाई गई थी। एसपी ने बताया कि मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और अपरिहरित व्यक्ति को सब कुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Posted inBihar