उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा-बड़कोट सुरंग के अंदर फंसे 40 मजदूरों को बचाने की कोशिशें जारी हैं। बचाव दल अब फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने में मदद करने के लिए सुरंग के अंदर 900 मिमी पाइप लगाकर रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सुरंग के अंदर फसें 40 में से 2 मजदूरों की आज तबीयत भी खराब हो गई, जिसमें एक को उल्टी और चक्कर आया और एक को सरदर्द की शिकायत के बाद प्रशासन ने कंप्रेसर के जरिए दवा उपलबध कराई। मंगलवार को यह रेस्क्यू ऑपरेशन तीसरे दिन पर पहुंच गया। इससे पहले दिन में, पाइप और ड्रिलिंग मशीनों से लदे ट्रक सुरंग स्थल पर पहुंचे। मशीनों को क्षैतिज दिशा (Horizontal Direction) में काम करने के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि पाइप को मलबे के जरिए नीचे की ओर धकेला जा सके और श्रमिकों को निकाला जा सके। अब सुरंग में जाने के लिए 900 मिमी पाइप को ऊपर से डाला जा रहा है जिसके जरिए मजदूरों को निकालने की कोशिश की जाएगी।
Posted inNational Uttarakhand