दिवाली (Diwali) के एक दिन बाद रेमंड लिमिटेड के मालिक गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया (Nawaz Modi Singhania) से अलग होने का ऐलान कर दिया। जबकि दिवाली के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें परिवारिक विवाद सड़क पर साफ दिख रहा है। दरअसल दिवाली के दिन मुंबई से सटे ठाणे स्थित रेमंड स्टेट में गौतम सिंघानिया की ओर से दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया था, लेकिन इस पार्टी में उनकी पत्नी नवाज सिंघानिया को एंट्री नहीं मिली। इस पार्टी में शरीक होने के लिए सिंघानिया की पत्नी नवाज रेमंड स्टेट पहुंची थीं। परंतु उन्हें गेट पर ही सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया।
मुंबई – अब आया गौतम सिंघानिया की पत्नी का वीडियो कहा- ससुराल वालों संग मनाई दिवाली हमेशा दिया साथ!
