जमुई जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत चननबर पुल के समीप अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर ने पुलिसकर्मी को रौंद दिया। इस हादसे में प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात रंजन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य कर्मी प्रभात कुमार जख्मी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। अपराधियों के संभावित ठिकाने पर छापामारी जारी है। समाचार प्रेषण तक गिरफदारी की सूचना नहीं है। पुलिस महकमे में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। अस्पताल में घायल कर्मी का इलाज किया जा रहा है। वे खतरे से बाहर बताए जाते हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने संयुक्त रूप से समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त जानकारी दी। डीडीसी शशि शेखर चौधरी , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह , एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह , झाझा डीएसपी राजेश कुमार समेत कई अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहीद पुलिस कर्मी के आश्रितों को शीघ्र सभी तरह का आर्थिक लाभ दिए जाने का ऐलान करते हुए कहा कि जिला प्रशासन इसे चुनौती के रूप में लेती है। डीएम ने जिले भर में अवैध खनन पर और अधिक सख्ती बरते जाने की बात बताते हुए कहा कि इस घटना से जिला प्रशासन अत्यंत आहत महसूस कर रहा है। उन्होंने जीवात्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गढ़ी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि नामित स्थान पर रेत का अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है। वे इस पर निगरानी के लिए एक पुलिस कर्मी के साथ दो पहिया वाहन से निकल पड़े। इसी दौरान चननबर पुल के पास अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर पुलिसकर्मी को आता दिखाई दिया। पुलिसकर्मी ने उस ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालक ने पुलिसकर्मी को ही रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। घटना में पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि एक अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने रेत माफिया द्वारा पुलिसकर्मी की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या करने पर चिंता जाहिर की और कहा कि यह बेहद चौंकाने वाला मामला है। हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। इस मामले में शीघ्र न्याय होगा। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के अलावे कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो भी दोषी हो उन्हें कड़ी सजा मिले। एसपी ने इस मामले में नवादा जिला के कौआकोल निवासी कृष्णा रविदास और मिथलेश ठाकुर को नामजद किए जाने की बात बताते हुए कहा कि जिला के सभी पुलिस कर्मी अपना एक दिन का वेतन शहीद के आश्रित को देंगे। उन्होंने बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने की कार्रवाई को जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा कि दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा। एसपी ने शहीद पुलिस कर्मी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति श्रद्धा निवेदित किया। उल्लेखनीय है कि गढ़ी के शहीद प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात रंजन (30 वर्ष) वैशाली जिला अंतर्गत महनार के निवासी थे। इन्हें चार वर्षीय एक पुत्री और करीब दो माह का नवजात पुत्र है। वे घर के इकलौता कमाऊ सदस्य थे। उनके शहीद होने से परिजनों में भीषण शोक व्याप्त है।
Posted inBihar