उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी मिर्ची बाबा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन सभा स्थल पर कुर्सियां खाली होने कारण वापस लौट गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी में आयोजित सपा की सभा में गिनती के लोग ही पहुंचे थे। इसी वजह से अखिलेश यादव ने बुधनी नर्मदा घाट पर पूजा-अर्चना कर लौटना ही उचित समझा। अखिलेश यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बुधनी की जनता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मिर्ची बाबा का सहयोग और समर्थन करे। वहीं, उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मिर्ची बाबा की तुलना करते हुए कहा कि हमारे बाबा भी उत्तर प्रदेश वाले बाबा से कम नहीं हैं, और दोनों को साथ खड़ा कर दिया जाए तो हमारे 20 और वह 19 ही निकलेंगे।
Posted inNational uttarpradesh