जमुई – बाल दिवस के मौके पर समाजसेवी जावेद उर्फ मुन्ना ने संस्था में पढ़ रहे बच्चे बच्चियों को…


झाझा अबेड़कर विचार मंच के बैनर तले समाज सेवी जावेद उर्फ मुम्ना ने अंबेडकर विचार मंच तत्वाधान में पढ़ रहे बच्चे बच्चियों को किताबे, कापी, कलम , बैंग, विभिन्न सामग्री बांटी गई, इस कार्य कर्म में झारखंड़ प्रदेश से आए एवं पूर्व झाझा विधानसभा प्रत्याशी आबिद कौशर, एवं रिटायर्ड प्रोफेसर रामोतार सिंह, शैलेश कुमार कुमार पूर्व बैंक प्रबंधक, जिला पार्षद सह शिक्षा अध्यक्ष धर्मदेव यादव, मानव सेवा संघ के घनश्याम गुप्ता, चक्रधारी यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बाल दिवस जवाहर लाल नेहरू के जयन्ती के अवसर पर मनाया जाता है, सभी अतिथियों ने बारी बारी से संबोधन में शिक्षा संबन्धित जानकारी, अपने बच्चे बच्चियों को पढ़ने के लिए कैसे अग्रसर करे, शिक्षा बिना कुछ सम्भव नही है, इस अवसर पर संस्था में पढ़ने वाले बच्चे बच्चियों ने एक से भाषण, व्यंग्य, नित्यप्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया, इस अबसर पर इस बाल दिवस के मौके पर अध्यक्षता कर रहे भरत भूषण एवं मंच संचालन कर रहे प्रार्चाय विष्णू शर्मा ने बखूबी मंच संचालन किया, इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य राजेंद्र यादव, प्रफुल्लचन्द्र तिव्रेदी, हैदर अंसारी, निखिल रजक, अरविन्द मांझी, रनधीर पासवान, पूर्व बैंक प्रबंधक बनारसी पासवान, ब्रह्मदेव यादव, ऐतवारी मिया, जहांगीर अंसारी, एवं महिला और पुरुष उपस्थित हुए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *