जी हां 13 नवंबर दिन सोमवार को रात में करीब 10 बजे धनबाद के केंदुआ स्थित सोनार पट्टी में सुभाष गुप्ता की जेनरल स्टोर जो की श्रृंगार की दुकान है ,में भीषण आग लग गई, आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है , दुकान के उप्पर तल्ले में स्थित मकान में सुभाष गुप्ता का परिवार रहता है आग की लपटें इतनी भयानक थी की इसने न सिर्फ गुप्ता जी की दुकान,मकान बल्कि बगल की इलेक्ट्रॉनिक दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया इस भीषण आग में मौली गुप्ता, 10 वर्षीय, प्रियंका गुप्ता, 17 वर्षीय, और उर्मिला गुप्ता, 63 वर्षीय की झुलसने के कारण इलाज के दौरान पाटली पुत्र अस्पताल में मृत्यु हो गई कई और लोगो की भी स्थिति चिंता जनक बनी हुई है। हादसे में कुछ अन्य लोग भी झुलसे है जिनमे सिराज,पिंटू,विजय,सुमन,शिवांश,वीरेंद्र,और तुषार को धनबाद के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है घटना स्थल पर पहुंचे चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोगो ने मिर्तको के परिजनों और क्षतिग्रस्त लोगो के लिए 10 10 लाख रुपए मुआवजा की मांग सरकार से की है प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के केंदुआ बाजार से
Posted inJharkhand