सतना से प्रदीप गौतम लोकेसन–सतना हेडर- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में प्रथम चरण में 868 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हुआ,, एंकर–सतना जिले के विकासखंड उचेहरा- सोहावल- और मझगमॉ के कुल 868 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हो गया है, इस बार के चुनाव में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का प्रतिशत बड़ा है,, सतना जिले में पहले चरण के तीन विकास खंडों में विकास के लिए डाले गए 75% मतदान,, सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि, मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग किया जो यह दर्शाता है कि लोकतंत्र के प्रति जनमानस में अपार आस्था है, उन्होंने प्रथम चरण के निर्वाचन के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर अधिकारियों कर्मचारियों एवं पुलिसकर्मियों, उम्मीदवारों तथा उनके प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है जिन के सहयोग से प्रथम चरण का निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका हैं,
Posted inMadhya Pradesh