आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होने जा रहा है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच यह सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर (बुधवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने लगातार नौ जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं न्यूजीलैंड ने पांच मैच जीतकर यहां तक का सफर तय किया है। जब इस वर्ल्ड कप में पिछली बार न्यूजीलैंड और भारत का मुकाबला हुआ था तो रोहित ब्रिगेड ने चार विकेट से जीत हासिल की थी। ग्रुप मैच और नॉकआउट मैचों में जमीन-आसमान का अंतर होता है। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराना आसान नहीं होगा। इसलिए आपको ऐसे फॉर्मूले बताने वाले हैं, जिसका उपयोग करके टीम इंडिया कीवियों को हराने में कामयाब हो सकती है।