दिवाली (Diwali) के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) के दौरान भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में शानदार तेजी देखी गई थी। लेकिन उसके अगले दिन बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। दरअसल, कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गिरावट के साथ बंद हुए। खासकर अमेरिका को लेकर क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) की रिपोर्ट का असर ग्लोबल बाजारों पर दिख रहा है। मूडीज ने अमेरिका की रेटिंग आउटलुक में बदलाव कर दिया है, जिससे निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ा है। मूडीज के इस फैसले पर अमेरिकी सरकार ने नाखुशी जताई है।