हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में सोमवार को एक आवासीय इमारत में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. मामले में तीन लोगों के जख्मी होने की खबर है. आग भूतल पर लगी जहां रसायन रखे हुए थे. शुरुआती आकलन के मुताबिक, आग एक कार की मरम्मत के दौरान निकली चिंगारी के कारण लगी.
Posted inNational
हैदराबाद – इमारत में आग लगने से 6 लोगों की मौत, कार की मरम्मत करते समय निकली चिंगारी से लगी आग।
