जी हां आंदोलन, धरना प्रदर्शन यदि कोई और करे तो समझ में आती है परंतु यदि कुष्ठ रोगी धरना प्रदर्शन करते हैं , वो भी तब जब हमे आजाद हुए लगभग 77 वर्ष हो गए तो कही न कही देश के नेताओं और राज्य सरकार के लिए शर्म की बात है । आज दिनांक 9/10/2023 दिन गुरुवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर झारखंड राज्य कुष्ठ कल्याण समिति ने एकदिवसीय धरना अपने 5 सूत्री मांग को लेकर किया जिसमे पेंशन , विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,बंधुआ मजदूर पेंशन, को 1000 से बढ़ा कर 3500 प्रति माह करने , आवास, शिक्छितो को रोजगार,जाती प्रमाण पत्र,तथा अन्य मुद्दों को लेकर किया प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से
Posted inJharkhand