ग्वालियर शहर की क्राइम ब्रांच के अलावा गोला का मंदिर एवं मुरार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। धौलपुर के रहने वाले इस बदमाश को यादव धर्म कांटे के पास से गिरफ्तार किया गया है। पता चला है कि यह बदमाश अपने साथी के साथ यामाहा मोटरसाइकिल से राजस्थान के धौलपुर से ग्वालियर आता था और एटीएम के आसपास खड़े होकर ऐसे लोगों की तलाश करता था। जो बुजुर्ग होते थे और जिन्हें एटीएम ऑपरेट करने में समस्या आती थी। उन्हें सहयोग करने के नाम पर यह लोग उनका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम पकड़ा देते थे। पकड़े गए युवक से विभिन्न बैंकों के इकसठ एटीएम बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 20000 से ज्यादा की रकम भी बरामद की गई है। पिछले दिनों पिंटो पार्क इलाके में स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने पहुंचे दीवान राजावत गोला का मंदिर रिपोर्ट दर्ज कराई थी उनके साथ एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालते वक्त धोखाधड़ी की गई है। अज्ञात युवकों ने कार्ड फंसने की स्थिति में उनकी मदद की और अपने सामने एटीएम में पिन भी डलवाया। बाद में कहीं और जाकर उन्होंने हथियाए गए एटीएम से रिटायर्ड फौजी के खाते से 140000 की रकम निकाल ली।पुलिस को इस मामले में एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी के फुटेज मिलने से बड़ी मदद मिली। इसी फुटेज से एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज का मिलान किया गया था। पुलिस के मुताबिक यह लोग धौलपुर से ग्वालियर आ कर वारदातों को अंजाम देते थे अब पुलिस को उम्मीद है कि दूसरे आरोपी के पकड़ में आने के बाद कुछ और मामलों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल बदमाश ने एक हजीरा इलाके में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
Posted inMadhya Pradesh