झाझा प्रखंड में कार्यरत राजस्व कर्मचारी को प्रखंड में रह कर आम जनता के कार्य करने में डर महसूस करते हैं, कारण जिस आवास में राजस्व कर्मचारी रहते उस मकान का छते दिवारे जर्जर हो चुकी है, मकान की दिवारे फट्ट गई है, छत की छड़े बाहर निकल रही है, राजस्व कर्मचारी काम करते हैं परंतु जान जोखिम में डालकर नोकरी करना, कुछ राजस्व कर्मचारी ने कहा सरकार भवन बनने में समय लगेगा, उससे पहले मेरे साथ क्या होगा पता नहीं, इसलिए हम सबों को वर्तनाम में एक अच्छे जगह रहने नोकरी करने का व्यवस्था किया जाय, राजस्व कर्मचारी ने कहा कि बिहार सरकार, जिला प्रशासन, प्रखंड पदाधिकारी अंचलधिकारी से निवेदन है कि हम सबों का रहने का व्यवस्था किया जाए जिससे बिना भय डर के सारे में रहकर काम कर सके
Posted inBihar