दिल्ली-एनसीआर के लोग हर साल की तरह इस बार भी भीषण प्रदूषण का सामना कर रहे हैं. यहां हवा की गुणवत्ता लगातार गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. माना जा रहा है.कि दिल्लीवालों की दिवाली और छठ भी इसी तरह जहरीली हवा के बीच मनेगी. इसकी वजह ये है कि दिल्ली सरकार ने अब तक प्रदूषण से निपटने के लिए जो भी कदम उठाए हैं..वह नाकाफी साबित हो रहे हैं. इसके अलावा ऑड ईवन भी ठंडे बस्ते में चला गया है. दिल्ली सरकार का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. केजरीवाल सरकार अब प्रदूषण के लिए क्लाउड सीडिंग के जरिए कृत्रिम बारिश कराने का प्लान तो बना रही है. लेकिन उसके लिए 20-21 नवंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा.