चिरकुंडा के बीसीसीएल एरिया 12 दहीबाड़ी कोल वाशरी परियोजना के मजदूरों ने ठेकेदार पर शोषण करने का लगाया आरोप। मजदूरों ने बताया ठेकेदार हम लोगों के मजबूरी का लाभ उठा रहा है। ठेकेदार हाई पावर कमेटी के अनुसार मजदूरी नहीं दे रहा है। पीएफ, सुरक्षा, स्वास्थ्य संबंधी कोई व्यवस्था नहीं है। इको फ्रेंडली वाशरी में मजदूर हृदय रोग से मार रहे हैं। वही जब मजदूर अपने समस्याओं को लेकर ठेकेदार के पास जाता है। ठेकेदार साफ शब्दों में कहता है काम करना है तो करो वरना बाहर का रास्ता खुला है। वही ठेकेदार की क्रूरता यहीं समाप्त नहीं होती है। हक की बात करने वाले मजदूरों को पुलिस की धमकी देकर धमकाया जाता है। यहां के मजदूरों को ऐसा लगता है मानो आजाद देश में यह लोग अभी भी गुलाम है। वही दहीबाड़ी वाशरी महाप्रबंधक श्री भगवान प्रसाद ने बताया यह सभी ठेकेदार का मजदूर है।ठेकेदार ही मजदूरों की समस्या का समाधान करेगा।
Posted inJharkhand