यह मामला जिला कटनी की जनपद पंचायत बहोरीबंद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत निमास का है जहां सरपंच सचिव के द्वारा भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार किया गया है ग्राम पंचायत निमास मैं सीसी रोड के साथ नाली निर्माण भी स्वीकृत है लेकिन रोड के साथ कहीं नाम के लिए नाली निर्माण किया गया है एवं बाकी रोड बनाकर नाली की राशि हड़प ली लि गई है वहीं प्रधानमंत्री आवास में बड़े लोगों को आवास का लाभ दिया गया है एवं गरीब लोगों को आवास का लाभ नहीं दिया गया इसी तरह मेड बंधान एवं खेत समतलीकरण में भी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है जहां हितग्राहियों के खेतों में स्वीकृत राशि में से एक पैसे का कार्य नहीं कराया गया एवं राशि का आहरण कर दिया गया है इसी तरह मनरेगा योजना के तहत मृत व्यक्तियों की हाजिरी मास्टर में डाल कर के मजदूरी पूर्व सरपंच एवं सचिव के द्वारा निकाल ली गई है वही ग्रामीणों ने कहा है कि हमारी ग्राम पंचायत में विकास कार्य के नाम पर शासकीय राशि को पूर्व सरपंच एवं सचिव के द्वारा हड़प कर लिया गया इसलिए ग्रामीणों ने शिकायत पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच की मांग की है
Posted inMadhya Pradesh