इजरायल और हमास के बीच बीते एक महीने से जंग चल रही है. इजरायली सेना गाजा शहर पर लगातार बमबारी कर रही है. खासकर उत्तरी गाजा, जहां हमास के ठिकाने हैं, उन जगहों पर रॉकेट दागे जा रहे हैं. इजरायल के हमले में हजारों की संख्या में बड़ी-बड़ी इमारतें ध्वस्त हो रही हैं. जब भी कोई बड़ी इमारत बमबारी या रॉकेट के निशाने पर आकर जमींदोज होती है तो आसपास के इलाकों में भयंकर प्रदूषण हो जाता है. इसके बावजूद गाजा शहर की हवा दिल्ली से 10 गुना साफ है. हाल ही में IDF की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में 12 हजार टारगेटों पर हमला किया है. हालांकि इसमें कितनी बिल्डिंगें गिरी हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई