पंडवा।पलामू।पंडवा प्रखंड अंतर्गत पंडवा पंचायत के लोहड़ी ग्राम में नल जल योजना हाथी के दाँत साबित हो रही है।सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजना त्वरित जन हित जन कल्याण हेतु जन मानस के लिए होता है।पर निर्धारित समय से पूर्ण न होना योजना की व्यवहार सी हो गई,योजना पूर्ण न होने के पीछे कारण चाहे जो बी रहा हो।आम आदमी को ही मुश्किलें और समस्याओं का सामना करना पड़ता है।सतेंद्र ठाकुर ने कहा कि पाइप लाइन के माध्यम से जो पाइप नल के तौर पर हर घर तक पहुँचना था परंतु हमारे घर और असंख्य घरों तक नही पहुँच पाया। इस पर जिला प्रसाशन तथा इससे संबंधित बिभाग को इस मामले को संज्ञान में लेने की जरूरत है।
Posted inJharkhand