मुंगावली
राजेश कौशिक की रिपोर्ट
यादव महासभा ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
नगर के मुख्य मार्गों से निकला चल समारोह
यादव महासभा द्वारा हर वर्ष इस आयोजन को नया स्वरूप देने की कोशिश होती है और इस वर्ष इस आयोजन में बड़ी संख्या में घोड़ बग्गी के साथ साथ दिल-दिल घोड़ी, डी जे, बैंड और ढोल इस चल समारोह का हिस्सा स्वरूप देखने को मिला। वही इस कार्यक्रम में पी एच ई राज्यमंत्री राव ब्रजेंद्र सिंह यादव और अल्पसंख्यक पिछड़बर्ग वित्त निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जाप्राप्त राव अजय प्रताप सिंह यादव इस चल समारोह का हिस्सा बने। वैसे इस कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हुए चल समारोह में पूरा सनातन समाज शामिल हुआ और भारी संख्या में लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बने पुरा नगर भगवान् श्री कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा..श्री कृष्ण का नाम जब भी लिया जाता है तो प्रेम के प्रतीक में सबसे बड़ी पहचान के रूप में लोग उनको मानते है भगवान कृष्ण के गीता के उपदेश लोगो में भक्तिभाव और जीवन को जीने का मंत्र देते मिलते है कृष्णभक्त उनको अपने जीवन का आदर्श स्वरूप मानते है और कृष्ण की भक्ति बिना राधा के नाम के संभव नहीं ये एक अटल सत्य है इसलिए दुनिया में जितने कृष्ण मंदिर है बहा पहले लोग राधे कृष्ण के उच्चारण से ही प्रारंभ करते है और राधे राधे बोलने से कृष्ण खुश होते है ये ग्रंथ भी बताते है।