एंकर – इंदौर में ग्रामीण पंचायतों में अलसुबह मतदान शुरू हुआ और देर रात तक परिणाम आना शुरू हो गए इसी कड़ी में इंदौर के विधानसभा की पंचायत काफी देर रात चुनाव परिणाम आया जिसमें धरना गांव में ही रहने वाले आनंदीलाल सेठ ने जीत हासिल की बता दे गांव के ही एक अन्य प्रत्याशी से आनंदीलाल सेठ का कशमकश भरा मुकाबला रहा जिसमें आनंदीलाल सेठ में तकरीबन 500 से अधिक मतों से जीत हासिल की है बता दे पिछले काफी दिनों से आनंदीलाल सेठ क्षेत्र में तकलीफ है और उसी का नतीजा रहा कि गांव वालों ने इस बार आनंदीलाल को जिताया बता दे आनंदीलाल ने जीते ही मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह धन्ना पंचायत क्षेत्र को एक आदर्श गांव के रूप में स्थापित करेंगे और क्षेत्र में नर्मदा लाइन के साथ ही अन्य तरह के विकास कार्य करने की बात कही है साथ ही ग्रामीणों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको भी ध्यान में रखने की बात आनंदीलाल सेठ ने की है वही आनंदीलाल सेठ का कहना है कि गांव में पहली बार इतना अधिक मतों से कोई सरपंच के पद पर काबिज हुआ है इसके पहले कोई भी सरपंच इतने अधिक मत नहीं लाया है वही जैसे ही आनंदीलाल सेठ के विजय होने के बाद ग्रामीणों को लगी तो देर रात में ग्रामीणों ने उनका विजय जुलूस गांव में निकाल दिया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया तो वही आनंदीलाल सेठ के घर पर आतिशबाजी भी जमकर हुई वहीं उनकी घर की महिलाओं ने आनंदीलाल सेठ की आरती उतारकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया वही आनंदीलाल सेठ को विजय बनाने के लिए क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के साथ ही आसपास के ग्रामीण जिसमें संजय चौधरी सहित अन्य लोग काफी दिनों से मेहनत कर रहे थे और उसी का परिणाम यह रहा कि आनंदीलाल सेठ ने काफी मेहनत करते हुए सरपंच के पद पर विजयश्री हासिल की। बाईट -आनन्दी लाल सेठ,नव नियुक्त सरपंच, धनगड़,इन्दौर
Posted inMadhya Pradesh