झाझा में भाजपा के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में जमुई जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, चेयरमैन प्रत्याशी शैलेश कुमार, सूरज सिंह नगर अध्यक्ष,कंचन देवी महिला प्रभारी,प्रभादेवी ,सिकंदर सिंह, सुषमा देवी, पुतुल देवी, विजय अग्रहरी, नंदकिशोर विश्वकर्मा , आदि शामिल थे । इस कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्प माला अर्पित की गई उसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया अपनी जानकारी के अनुसार कन्हैया कुमार ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा सभी वर्गों के लोगों को रोजगार मुहैया कराना प्रधानमंत्री का एक सतत प्रयास है । जिसमें सभी कामगारों को काम सिखाया जाएगा, और उन्हें बैंक के द्वारा लोन देकर बहुत तरह की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। हमारे कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में इसकी जानकारी लोगों को देंगे। आने वाले समय में देश की जनता को रोजगार के लिए दर दर भटकना नहीं पडेगा। पूर्व बैंक प्रबंधक शैलेश कुमार ने कुछ माह पूर्व ही भाजपा ज्वाइन की । उन्होंने कहा अन्य पार्टियों की अपेक्षा में भाजपा में ज्यादा खुशी महसूस करता हूं। यहां पर सभी वर्ग के लोगों को रोजगार देने की बात हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की जा रही है। जहां अन्य पार्टी समाज को टुकड़े में बांटने पर लगी हुई है। वहीं हमारे प्रधानमंत्री लोगों को जोड़कर देश में रोजगार बढाने का काम कर रहे हैं।
Posted inBihar