भारत देश में स्वच्छ भारत अभियान मुख्य उद्देश्य है। स्वच्छता को लेकर पूरे देश में कई प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं। सरकार इस अभियान में करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है। पर वास्तविक में अगर धरातल की बात करें तो यह मात्र एक जुमला बनकर रह गया है। इस जुमले को अपने आंखों से देखना है तो आप एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत डूमरकुंडा उत्तर पंचायत आ सकते हैं। इस पंचायत में हर और गंदगी का अंबार आप देख सकते हैं। दरअसल इस पंचायत में बीसीसीएल एरिया 12 के मजदूर भी रहते हैं। यहां बीसीसीएल के द्वारा डस्टबिन बनाया गया है। डस्टबिन में कचरा भरने के बाद वह कचरा धीरे-धीरे सड़कों पर आ रहा है। आसपास के लोगों का कहना है गंदगी के कारण बच्चे बूढ़े बीमार पड़ रहे हैं। इसको लेकर हम लोगों ने बीसीसीएल से लेकर पंचायत के मुखिया तक को कहा गया है। पर हर बार आश्वासन ही मिलता रहा है। वही डूमरकुंडा उत्तर पंचायत के मुखिया रंजीत पासवान ने बताया सफाई के लिए हम लोग तात्पर्य है। जल्द फंड आने की उम्मीद है।
Posted inJharkhand