पानसेमल
मुकेश खेरे की रिपोर्ट
धूमधाम से मना जन्माष्टमी का त्योहार
आरती और पूजन करते हुए लगाए गए जयघोष
जन्माष्टमी के पवन अवसर पर पानसेमल क्षेत्र के सभी मंदिरों पर त्योहार को धूमधाम से मनाया गया।मंदिरों में भक्तों की भीड़ रात्रि तक लगी रही। रात्रि में 12 बजे के बाद भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद आरती और पूजन करते हुए जयघोष लगाए गए। ग्राम मेंद्राना में भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद प्रथम बार जन्माष्टमी का त्योहार रहा जिसमे सभी श्रद्धालुओ ने भगवान कृष्ण एवं राधा जी के दर्शन किए।जन्माष्टमी के इस कार्यक्रम में बालीपुर धाम से महंत 1008 श्री श्री योगेश्वर जी महाराज एवं अन्य संत समाज मुख्य रूप से उपस्थित रहे।राधा कृष्ण आश्रम में भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव होने के बाद कृष्ण के भजनों पर झूमते नजर आए।आश्रम में वासुदेव एवं बाल गोपाल श्री कृष्ण की सजीव झांकी भी बनाई गई थी जो बहुत आकर्षक लग रही थी। आयोजन में मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया।