राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों की जहरीली हवा ने दमा और सांस के मरीजों की टेंशन बढ़ा दी है। लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, गले में खराश की समस्या महसूस हो रही है। दिवाली से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। नई दिल्ली के अशोक विहार इलाके में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल रात करीब 1 बजे 999 दर्ज किया गया। बाकी इलाकों में भी प्रदूषण से हालात बदतर होते जा रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में प्रदूषण से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। पर्यावरण विशषज्ञों के मुताबिक, प्रदूषण से निपटने के लिए सरकारी उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के सभी इलाकों में सुबह के समय आसमान में धुंध और स्मॉग की चादर है। जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम है। वहीं, लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है