झाझा – धमना पंचायत मुखिया एवं मनरेगा पदाधिकारी द्वारा मनरेगा योजना का बंदरबाट/ मजदूर के जगह ..

झाझा प्रखंड में रोजगार गारंटी योजना कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं , मुखिया, पंचायत समिति, मनरेगा पदाधिकारी, ताजा मामला धमना पंचायत का है जहा धड़ल्ले से मजदूर से काम नही करा कर जेसे बी मशीन से काम करवाया, मामला संज्ञान में आने के बाद न्यूज इंडिया24 टिम धमना पंचायत बबनी पहाड़ी के लोकेशन पर एक मुखिया और पंचायत समिति के बिचोलिया चन्दन यादव के द्वारा जेसे बी मशीन से तालाब का निर्माण कराया जा रहा था, जेसे बी मशीन द्वारा किए जा रहे दाग का निशान, न्यूज इंडिया24 टिम के साथ एक और व्यक्ति विडियो बना रहे थे वह अपने आप को पत्रकार कहता है, उस व्यक्ति तथा कथित पत्रकार को चन्दन यादव एवं मुखिया मिलकर तथा कथित पत्रकार का नगेटिव खबर जेसेबी चलने का विडियों डिलेट करवाता है मुखिया के बिचोलि या धमकी देकर मोबाईल छिन कर, यह बात साफ सुनी जा सकती है पत्रकार के साथ बातचीत में, इस बातचीत का न्यूज इंडिया24 चैनल पुष्टि नही करती है क्योकि वह तथा कथित पत्रकार कब क्या बोल दे पता नही चलता है, क्योकि वर्तमान में धमना पंचायत मुखिया से नाराज चल रहे हैं, दोनो के बिच समझोता नही होने के कारण, वर्तमान पस्थिति में एक दिन के लिए45 मजदूरो को खोदे गए तालाब को जेसे बी निशान हटवाया गया उन फर्जी मजदूरों के द्वारा, फर्जी मजदूरों की भी जांच होनी चाहिए, क्योकि रोजगार सेवक ने कहा पिछले6 दिनों से मजदूर काम कर रहे हैं, जबकि इससे पहले मजदूर काम किया ही नही उस लोकेशन खोदे गए तालाब का, रोजगार सेवक मजदूरों के आंखों में धुल झोका यह भी जांच का विषय बनता है, मनरेगा पदा धिकारी पत्रकार का फोन नही उठाते हैं, ऐसे में कैसे जांच एवं कारवाई होगी, ऐसे में प्रतित होता है कि धमना पंचायत के मुखिया प्रतिक शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा, रोजगार सेवक, मनरेगा पदाधिकारी आपसी सहमति मिली भगत से मनरेगा योजना का हो रहा है बंदर बाट, जेसेबी से तालाब खुदाई हुई इसकी पुष्टि मुखिया के बिचोलि या चन्दन यादव एवं पत्रकार के साथ हुई बातचीत में कल खबर हमने दिखाया, आखिर क्यों जांच कारवाई नही कर रहे हैं पदाधि कारी यह बात भाजपा नेता सुरज सिंह के ब्यान में पता चला कि मनरेगा पदाधिकारी काम से पहले50 प्रतिशत कमीशन ले लेते हैं, यह पदाधिकारी भ्रष्टा चारी है समाज सेवी एवं भाजपा नेता शैलेश कुमार ने कहा यह गम्भीर मुदा है डीएम साहब से निवेदन करेगें कि गरीबों का हकमारी हो रही है उचित कारवाई करे, मजदूर यूनियन नेता राजू यादव ने कहा कि यह अन्याय कर रहा है मुखिया, समिति, रोजगार सेवक, मनरेगा पदाधिकारी, गरीबों का हक नही छिनने देगें, इन मजदू रो के हक के लिए लड़ाई लडेगें आंदोलन करेगें पुतला दहन भी करेगें, यदि कारवाई नही हुई तो, अब देखने वाली बात होगी क्या जांच क्या कारवाई करेगें वरीय पदाधिकारी, या मजदूरों के जगह चलते रहेगी जेसे बी मशीन

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *