दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी भभुआ रविन्द्र कुमार झा के नेतृत्व में शुक्रवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत आम ग्राहकों एव नागरिकों को भ्रष्टाचार उन्मूलन एव पीआईडी 2004 लोकहित प्रकटीकरण एव मुखबिर कानून 2004, (भारत सरकार का एक संकल्प) के बारे में जागरूक करने हेतु प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय द्वारा किया गया। यह प्रभात फेरी क्षेत्रीय कार्यालय से कैमूर स्तंभ होते हुए एकता चौक लगभग 2 किमी पैदल मार्च के रूप में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री झा द्वारा सहकर्मियों एवं शाखाधीन अधिकारियों , कर्मचारियों एवं आम ग्राहकों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि भर्ष्टाचार उन्मूलन एवं स्टाफ सदस्यों एवं आम ग्राहकों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्क ,जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु केन्द्रीय सतर्कता विभाग भारत सरकार के आह्वान पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार पुरे बैंक में दिनांक 30 अक्टूबर 2023 से 05 नवंबर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार का समूल नाश आवश्यक है। इस बार सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मूल ध्येय है “भ्रष्टाचार का विरोध करें और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें। संदेश देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक श्री झा ने बताया कि प्रत्येक नागरिकों को ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा के लिए संकल्पित होना है और जनहित प्रकटीकरण और मुखबिरों के संरक्षण के संकल्प के तहत शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है। सभी लोग अपने आसपास किसी भी भ्रष्टाचार की घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को अवश्य दें। उन्होंने आए दिन बैंक में हो रहे डिजिटल फ्रॉड सभी लोगों को जागरूक किया एवं लोगों को सतर्क रहने को कहा। उन्होंने आगे बताया कि कभी भी अपने व्यक्तिगत कोई जानकारी आधार कार्ड वगैरह फोन पर साझा नहीं करें, कोई भी ओटीपी किसी से शेयर ना करें एवम सतर्क रहें। कोई भी आम ग्राहक दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ई-पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन शपथ ले सकते हैं एवं केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा उनके मोबाइल पर इसका प्रमाण पत्र भी प्रेषित किया जाएगा। आगे उन्होंने सभी ग्राहकों से अपील किया कि वे किसी भी स्तर पर भर्ष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाये एवं कभी भी जानबूझकर भर्ष्टाचार को बढ़ावा ना दे। अपना सूचनातंत्र मजबूत रखें एवं जागरूक रहे। आम ग्राहक कोई भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी शिकायत लोकहित प्रकटीकरण एवं सूचनादाता सुरक्षा प्रस्ताव 2004 के अंतर्गत पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसमें शिकायत कर्त्ता की पहचान गोपनीय रखी जाता है। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक कोई भी समस्या आने पर बैंक के टोल फ्री नंबर 1800-180-7777 पर संपर्क कर सकते हैं। कैमूर। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी भभुआ रविन्द्र कुमार झा ने शुक्रवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत आम ग्राहकों एव नागरिकों को भ्रष्टाचार उन्मूलन एव पीआईडी 2004 लोकहित प्रकटीकरण एव मुखबिर कानून 2004, (भारत सरकार का एक संकल्प) के बारे में जागरूक करने हेतु प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय द्वारा किया गया। यह प्रभात फेरी क्षेत्रीय कार्यालय से कैमूर स्तंभ होते हुए एकता चौक लगभग 2 किमी पैदल मार्च के रूप में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री झा द्वारा सहकर्मियों एवं शाखाधीन अधिकारियों , कर्मचारियों एवं आम ग्राहकों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि भर्ष्टाचार उन्मूलन एवं स्टाफ सदस्यों एवं आम ग्राहकों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध सतर्क ,जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु केन्द्रीय सतर्कता विभाग भारत सरकार के आह्वान पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार पुरे बैंक में दिनांक 30 अक्टूबर 2023 से 05 नवंबर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार का समूल नाश आवश्यक है। इस बार सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मूल ध्येय है “भ्रष्टाचार का विरोध करें और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें। संदेश देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक श्री झा ने बताया कि प्रत्येक नागरिकों को ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा के लिए संकल्पित होना है और जनहित प्रकटीकरण और मुखबिरों के संरक्षण के संकल्प के तहत शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है। सभी लोग अपने आसपास किसी भी भ्रष्टाचार की घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को अवश्य दें। उन्होंने आए दिन बैंक में हो रहे डिजिटल फ्रॉड सभी लोगों को जागरूक किया एवं लोगों को सतर्क रहने को कहा। उन्होंने आगे बताया कि कभी भी अपने व्यक्तिगत कोई जानकारी आधार कार्ड वगैरह फोन पर साझा नहीं करें, कोई भी ओटीपी किसी से
Posted inBihar