बक्सर
बबलु उपाध्याय की रिपोर्ट
बक्सर पुलिस ने शराब की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
मामले में आठ लोगों की हुई गिरफ्तारी
बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू हुई है। इसके बाद भी जहरीली शराब से लगातार मौतें भी हो रही है। कई जगहों पर चोरी छुपे अवैध शराब का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। कुछ महीनों पूर्व ही बक्सर जिले के डुमराव अनुमंडल के अंसारी गांव में 5 लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई थी। जहां अब नवानगर थाना क्षेत्र के पचधारवा पुल के पास शराब बनाने की फैक्ट्री के साथ 8 लोगों को शराब कारोबार से जुड़े होने पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जहां से 266 लीटर स्प्रिट के अलावा शराब तथा शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई है। जिसमें पूर्व में भी अंसारी जहरीली कांड का अभियुक्त सोनु साह भी शामिल है। जिसमें अंतर जिला से जुड़े कारोबारी शामिल है,जिनका पूरा नेटवर्क एक्टिव था। इसी कड़ी में बक्सर पुलिस ने शराब मामले में आज अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए खुलासा किया है। बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डुमराव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राज के नेतृत्व में टीम बनाकर एक साथ छापेमारी कर सभी 8 लोगों को मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जहां अवैध शराब कारोबार के लिए उनका एक अपना नेटवर्क सक्रिय था। जिनके जरिए यह लोग सीमावर्ती राज्य से स्प्रिट लाकर शराब बनाते थे और अपने नेटवर्क के जरिए सप्लाई भी करते थे। बरामद स्प्रिट के गैलन पर हैंड सैनिटाइजर हैदराबाद की कंपनी का स्टीकर लगाया गया है। जहां मौके से पुलिस ने डेढ़ हजार से ऊपर खाली बोतलें 4000 से अधिक मात्रा में शराब के स्टीकर जप्त किए हैं। एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों का नेटवर्क बड़ा है, अपने नेटवर्क के जरिए आसपास के इलाकों में अपने नेटवर्क के जरिए शराब भी बेचते थे। जहां पड़ोसी जिले रोहतास के सीमावर्ती इलाकों में भी शराब की सप्लाई की जाती थी।