टीम इंडिया जब श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उतर रही थी तो उसके सामने कुछ सवाल भी खड़े थे।दरअसल कुछ खिलाड़ियों के फॉर्म रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द बने थे।कप्तान रोहित के सामने सवाल था कि आखिर ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन कब करेंगे।वानखेड़े के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से तो धराशायी किया ही, वहीं ‘आउट ऑफ फॉर्म’ चल रहे खिलाड़ी भी ‘इनफॉर्म’ हो गए। मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे एक बात तो साबित हो गई कि टीम में अब सब कुछ ‘ऑल इज वेल’ है।वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी और भारत के बीच अब कुल मिलाकर 4 मैच हैं। इनमें 2 लीग मैच हैं। वहीं उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला है।