भारत में अधिकतर लोग अभी भी ट्रेन से यात्रा करते हैं। इसके बावजूद दुनिया में विमानों की सबसे अधिक खरीद भारत कर रहा है। भारत की एयरलाइंस कंपनियां अरबों डालर का निवेश कर रही है। भारत के विस्तारित विमानन बाजार से सबसे अधिक लाभ दुनिया में हवाईजहाज बनाने वाली दो कंपनियों अमेरिका में बोइंग और यूरोप में एयरबस को मिलने वाला है। एअर इंडिया एयरबस से 250 और बोइंग से 220 विमान खरीदने वाली है। इसकी कुल कीमत 70 अरब डालर है।