चीन के साथ अपने सीमा विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने की सहमति बनाने के कुछ ही दिनों बाद भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक भारत दौरे पर आ रहे हैं। वांगुचक इस आठ दिवसीय दौरे के पहले दौर में शुक्रवार (03 नवंबर) को असम राज्य पहुंचेंगे। असम में उनका प्रवास तीन दिनों का है। * पीएम मोदी समेत कई नेताओं से करेंगे मुलाकात। असम के अलावा वह नई दिल्ली और महाराष्ट्र की यात्रा पर भी होंगे। नई दिल्ली में उनकी इस यात्रा के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि 03 से 10 नवबंर तक भूटान के राजा का भारत दौरा होगा जिस दौरान वह भारतीय अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय व दूसरे क्षेत्रीय मुद्दों पर विमर्श करेंगे।। विदेश मंत्रालय ने भारत-भूटान रिश्तों को आगे और किस तरह से मजबूत किया जाएगा, इस पर चर्चा होगी।