कैमूर। जिले के मोहनिया शहर के जगजीवन मैदान में राज्य स्तरीय मोइनुलहक फुटबॉल लीग मैच का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तरीय मोइनुलहक फुटबॉल लीग मैच में तीसरे दिन अरवल बनाम कैमूर के बीच मैच खेला गया। राज्य स्तरीय मोइनुलहक फुटबॉल लीग मैच में तीसरे दिन के मैच का उदघाटन जिला परिवहन पदाधिकारी चंदन चौहान के साथ-साथ जिले के अग्रणी व्यावसायिक व समाजसेवी तरुण कुमार सिंह, ने किया। इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए डीटीओ चंदन चौहान व अग्रणी बेवसाई व समाजसेवी तरुण कुमार सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए दोनों खिलाड़ियों को भविष्य में सफल होने का बधाई दी बता दे की जिला परिवहन पदाधिकारी चंदन चौहान खेल का उद्घाटन ही नहीं किये बल्कि सभी प्लेयर्स का हौसला भी बढ़ाया और कहां की आज के बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं खेल के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहे हैं इसलिए बच्चे खेल में रुचि ले और खेल को अपना लाइफ व भविष्य समझ कर खेल खेले। अरवल बनाम कैमूर से मैच में दोनों टीमो से खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें शानदार खेल खेलने की शुभकामनाएं दी। इस फुटबॉल टीम खेल के आयोजन समिति के अध्यक्ष निशांत रमन सिंह ऊर्फ प्रिंस द्वारा लगातार विधि व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए थे। बता दे की खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कार्यक्रम मे अभय कुमार सिंह,वीरेंद्र सिंह जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष, शंकर सिंह यादव सचिव, मुस्तकीम राईन, समीम राईन,महेंद्र पासवान, मंटू पहलवान,मार्शल, सोनू,राहुल,प्रवक्ता सह खेल कॉमेंटेटर साबिर हुसैन, असलम जी पूर्व जिला परिषद सदस्य छोटन सिंह साहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Posted inBihar