डीएम राकेश कुमार और एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने जमुई – मलयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित मलयपुर थाना के परिसर में बहुप्रतीक्षित यातायात थाना का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्धाटन किया। डीएम ने इस अवसर पर कहा कि सरकार के गृह (आरक्षी) विभाग ने यातायात नियंत्रण एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 28 यातायात थाना के सृजन की स्वीकृति दी है जिसमें जमुई भी शामिल है। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद नवसृजित यातायात थाना का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस थाना के खुलने से जिला में सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी और यातायात के नियमों का अनुपालन कराने में भी मदद मिलेगी। एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि नवसृजित यातायात थाना का कार्य क्षेत्र संपूर्ण जिला होगा। गंभीर सड़क दुघर्टनाओं के वैज्ञानिक अनुसंधान में भी सुविधा मिलेगी। मार्ग हादसे की प्राथमिकी भी यहां दर्ज कराई जा सकेगी। इस थाने में डीएसपी , इंस्पेक्टर के साथ बड़ी संख्या में जवानों की भी तैनाती की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि नव निर्मित थाना भवन में सुरक्षा के साथ बिजली , पानी आदि का पुख्ता इंतजाम किया गया है। जवानों के निवास के लिए भी कमरा तैयार किया जा रहा है। इस थाना के कार्यरत हो जाने के बाद यातायात का सुचारू रूप से संचालन हो सकेगा। एसपी ने यातायात थाना के शुभारंभ पर खुशी का इजहार किया। डीटीओ मो. इरफान , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , एसडीपीओ सतीश सुमन , एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह , पुलिस अधिकारी राजीव कुमार , राजू कुमार , निरंजन कुमार समेत संबंधित अधिकारी , जवान और गणमान्य नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे।
Posted inBihar