प्रखंड के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय टेटिया बंपर में पदस्थापित पशु चिकित्सा अस्पताल में अनुसेवक के रूप में रामदेव रविदास सेवनिवृति उपरांत अस्पताल परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन पशु अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में किया गया वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ शैलेश प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया आयोजित समारोह को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत अनुसेवक के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का चर्चा किये वही कहा कि सेवा में आने वाला का सेवानिवृत होना एक परंपरा है। जिसका हर किसी को पालन करना ही है। इनका पशुपालक और ग्रामीण से हमेशा मधुर संबंध बना रहा आज इनका अस्पताल से जाना हम सबों के लिए काफी दुखदायी है। सबने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना किया डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि इस मौके पर इतनी भीड़ उनके स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का एक उपहार है। लोग द्वारा सेवानिवृत्त को माला पहना कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किए, प्रखंड के पशुपालक कई उपहार भेंट स्वरूप दिया गया इस मौके पर प्रखंड के अलग-अलग पशु अस्पताल के डॉ प्रकाश कुमार डॉ शैलेश कुमार प्रसाद पशुधन पर्यवेक्षक पशुधन सहायक सुधांशु शेखर एवं पशुपालक बबलू कुशवाहा ललन कुशवाहा सोनू कुमार प्रमोद यादव देवानंद यादव कर्म देव कुमार सुजीत कुमार दिनकर कुमार एवं उप प्रमुख शशि भूषण कुमार सिंह उपस्थित थे
Posted inBihar