अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. मंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भगृह का मुख्य द्वार कलाकृतियों से सजाया जा रहा है | दिसंबर 2023 तक राम मंदिर के फर्श, भूतल, संगमरमर लगाने और लाइटिंग का काम पूरा होने की उम्मीद है | राम मंदिर के गर्भगृह में बजरंगबली के लिए भी खास स्थान है. भक्त रूपी हनुमान गर्भगृह से दोनों दिशाओं में हाथ जोड़े खड़े मुद्राओं में दिखेंगे | गर्भगृह के मुख्य गेट के ऊपर लगे मकराना के सफेद पत्थर पर मूर्तियां उकेरी जा रही हैं | राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है |
Posted inNational uttarpradesh