आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के एक दिलचस्प मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान की भिड़ंत 31 अक्टूबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुई। इस मैच में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला उल्टा पड़ गया। बांग्लादेशी टीम के एक के बाद लगातार कई विकेट गिरे। इस दौरान पाकिस्तान के पेसर शाहीन शाह आफरीदी ने एक अनोखा ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बतौर तेज गेंदबाज अपने नाम किया। आफरीदी अपने 51वें वनडे मैच में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। वहीं वो 100 विकेट तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए। आफरीदी के ओपनिंग ओवर की शुरुआती 4 गेंदों पर बांग्लादेशी बल्लेबाज तंजीद हसन खाता नहीं खोल पाए और 5वीं गेंद पर आफरीदी ने उन्हें एलबीडबल्यू कर दिया। इस तरह तंजीद, शाहीन शाह आफरीदी के वनडे क्रिकेट में 100वें शिकार बने।
Posted inNational WEST BENGAL