धनबाद – पारदर्शिता, निस्वार्थ सेवा और ग्राहकों की जागरूकता को बढ़ाने के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया ने …

केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार देशभर में 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य बैंक के स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ आम लोगों को सतर्कता के प्रति सचेत और जागरूक करना है इसी क्रम में बैंक ऑफ़ इंडिया धनबाद अंचल के सक्रिय सहयोग से कंबाइड बिल्डिंग शाखा से सिटी सेंटर तक बृहद मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया इस अवसर पर श्री वीरेंद्र कुमार पांडे आंचलिक प्रबंधक धनबाद अंचल बैंक ऑफ़ इंडिया ने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक के समान है यदि इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो यह समाज को अंदर से खोखला कर देगा इसके उन्मूल्य के लिए समाज के हर व्यक्ति का सक्रिय सहयोग आवश्यक है और यह तभी संभव होगा जब प्रत्येक नागरिक जागरुक होगा इस मानव श्रृंखला के माध्यम से हम बैंकर्स फ्रेटरनिटी समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि हमने मिलकर जैसे इतनी बड़ी मानव श्रृंखला बनाई है ठीक वैसे ही हम सब मिलकर ही समाज से भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे इस अवसर पर BOI ऑफिसर्स एशो के अध्यक्ष श्री अमित कुमार ने बताया कि केंद्र सतर्कता आयोग के निर्देशअनुसार पूरे झारखंड राज्य में सतर्कता के प्रति जागरूकता को लेकर बड़े पैमाने पर मुहिम चलाई जा रही है उपरोक्त कार्यक्रम के अवसर पर सतर्कता अधिकारी श्री आनंद कौशल द्वारा भी सतर्कता से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां दी गई जिससे शाखाओं में कोई भी तरह की समस्या आए तो कैसे समय रहते अपनी समस्या को दूर किया जाए एवं छोटी से छोटी चीजों को हमेशा ध्यान में रखने को कहा गया जिससे समय रहते सभी जागरूक हो पाए इसके साथ ही PIDPI की बहुत सारी बिंदुओं की भी जानकारी दी गई उपरोक्त कार्यक्रम में कंबाइंड बिल्डिंग शाखा से सिटी सेंटर तक पद यात्रा के साथ समाप्त हुआ इस कार्यक्रम का संचालन श्री आनंद कौशल श्री निकुंज जैन आरबीसी प्रमुख श्री गौतम कुमार अग्रणी जिला प्रबंधक श्री राजेश कुमार आंचलिक कार्यालय से श्री फूदान मुर्मू रामाशीष रंजन श्री अनुज कुमार श्री राजीव रंजन श्री अमरेश ठाकुर सुश्री अर्चना कुजूर श्रीमती दीप्ति मिंज श्रीमती रुमा सुश्री स्वीटी रानी ने किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *