सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक की विदाई सह सम्मान समारोह/ पूर्व स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश ने स्टेशन के विकास के लिए दिया अहम योगदान मातृभूमि की सेवा परमानंद सामान है आपसबो का सहयोग और मार्गदर्शन मेरे लिए हमेशा पथ प्रदर्शक के रूप में बना रहे उपर्युक्त बातें निःवर्तमान स्टेशन प्रबंधक सिमुलतला शंकर शैलेश ने रविवार को स्टेशन परिसर स्तिथ द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित अभिनंदन सह विदाई समारोह के दौरान कही शैलेश ने कहा कि मेंने अपनी दायित्व भले ही एक रेलकर्मी के रूप में निभाया पर्दे के पीछे की मनसा सिर्फ इतना था कि सिमुलतला हमारा विकास के पथ पर अग्रसर हो विदित हो कि शैलेश मूल रूप से सिमुलतला थाना क्षेत्र के नागवे निवासी हैं उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैने अपने प्रयास में सफल रहा क्षेत्र के प्रबुद्व लोगो के द्वारा मेरे सम्मान में आयोजित कार्यक्रम इसकी एक मिसाल है नवनियुक्त स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार ने उपस्थित जनसमूह से कहा शंकर शैलेश जिस ऊर्जा और ततपरता के साथ काम को अंजाम दिया लोगो के विश्वास ने खड़ा उतरकर एक योग्य प्रशासक की भूमिका निभाया मै आपको विश्वास दिलाता हूँ कि शैलेश जी की कमी महसूस नही होने दूंगा कार्यक्रम को मुंगेर लखीसराय शेखपुरा जमुई कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव ग्राम भारती सर्वोदय आश्रम के संचालक कुमार विमलेश यातायात निरक्षक यू के चौधरी, जिला पार्षद प्रतिनिधि आलोक राज,आर पी एफ निरीक्षक देवेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष विद्यानंद कुमार, एस एस बी निरीक्षक जितेंद्र सिंह,गौतम सिंह,रामदेव यादव आदि ने समबोधित कर शैलेश का तबादला जसीडीह स्टेशन प्रबंधक के रूप में हुआ शैलेश एवं वर्तमान प्रबंधक अखिलेश को लोगो ने फूल माला एवं अंग वस्त्र के साथ कई उपहार स्वरूप भेंट किया मंच संचालन राज भाषा सहायक पुरूषोत्तम कुमार ने किया इस अवसर पर प्रभारी प्रधाना ध्यापक रविंद्र प्रसाद यादव, उदय सिंह,गौरा सिंह,बिट्टू सिंह,जगदीश यादव, अरविंद सिंह,रवि कुमार, रूपेश पंडित एवं सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Posted inBihar